अमरकंटक में ठंड,ओस की बूंदों से सफेद चादर की तरह प्राकृतिक सौंदर्य में बदला ।न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज

भोपाल / अनूपपुर जिले की पवित्र नगरीय अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है । ठंड के दिनों में यहां वातावरण में प्राकृतिक सौंदर्य अपने पूर्ण रुप मे प्रकट होता है । नर्मदा जी का जलधारा का उद्गम स्थल होने के अलावा प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन के लिए यहां पर साल भर सैलानियों का आना-जाना बना रहता है । इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है यह संपूर्ण क्षेत्र। इस हिल स्टेशन पर सर्द हवाओं और कम तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है। अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड का असर इतना अधिक है कि ओस की बूंदें सफेद चादर में बदल जाती हैं। यहां की ठंड सर्दियों में पर्यटकों को आकर्षित करती है, जिससे सर्दियों के मौसम में अमरकंटक में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। हालांकि, स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम चुनौतियां लेकर आता है। दुकानदार और अन्य स्थानीय लोग अपने दैनिक कामकाज में ठंड से बचने के लिए दुकानों के बाहर अलाव जलाकर गर्मी का सहारा लेते हैं। अमरकंटक और इसके आसपास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से ठंड तेजी से बढ़ी है। दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां ठंड अपने चरम पर देखी जाती है और इस बार ठंड समय से पहले शुरू हो गई है। पर्यटकों के लिए यह ठंड रोमांचकारी हो सकती है, लेकिन स्थानीय लोगों को इससे निपटने में काफी कठिनाई होती है।