एक पेड मां के नाम पर पिपरा कला ग्राम पंचायत ने प्रकृति श्रृंगारोत्सव मनाया
मैहर । जिले में एक पेड मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। पर्यवरण संरक्षण की दिशा में संचालित किए जा रहे इस अभियान को पूरा करने में सामाजिक सरोकार के प्रति कृत संकल्पित पिपरा कला ग्राम पंचायत ने एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृहत वृक्षारोपण ग्राम डोलनी मुक्तिधाम एवं बाबा कछार परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम के साथ प्रकृति श्रृंगारोत्सव संपन्न कराया गया इस आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतिपाल सिंह बागरी के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कृष्णा देवी मिश्रा ग्राम पंचायत पिपरा कला द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच कामता मिश्रा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सुंदर दहायत गांव के वरिष्ठ समाजसेवी लल्ली कुशवाहा जिला पंचायत सतना दान बहादुर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए पिपरा सेवादल विरादरी संस्थान पिपरा कला के संचालक अरुणतनय मिश्र ने वृक्षारोपण की अवधारणा पर व्यापक प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं आजीविका मिशन की बहनों एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंच एवं आम जनता ने पौधारोपण किया आम नीम जामुन अमरूद पीपल बरगढ़ कटहल बास के छायादार और फलदार 500 पेड़ों का रोपण किया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत के एपीओ नागेंद्र तिवारी आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र सिंह स्वच्छ भारत मिशन की बीसी रुचि शर्मा केके गौतम शिवकुमार कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास के बीसीएम अजीब का मिशन के ग्राम संगठन प्रमुख कमलेश सेन ग्राम पंचायत के सचिव सोहनलाल कुशवाहा रोजगार सहायक विश्वनाथ कुशवाहा विद्यालय के शिक्षक अशोक नामदेव मनोज तिवारी लक्ष्मीकांत मिश्रा गांव के प्रमुख नागरिक देवशरण मिश्रा सत्यवान पयासी भाई लाल कुशवाहा सुशील पयासी रामकृपाल कुशवाहा अंबुज तनय मिश्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समाजसेवी मनोज शुक्ला द्वारा किया गया ।