शिवपुरी ।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में करेरा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर का उज्जैन कंजर अपने एक अन्य साथी के साथ कंजर डेरा ग्राम फतेहपुर में अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर विक्रय कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर थाना करैरा व चौकी सुनारी के बल के साथ सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम फतेहपुर कंजर डेरा पर उज्जैन कंजर के घर पर पहुचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर में से निकल कर भागने लगे जिन्हे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम उज्जैन कंजर  फतेहपुर तथा दूसरे ने अपना नाम राजू कंजर  बताया, आरोपियों के घर की तलाशी ली तो उनके घर में 30 पेटी देशी प्लेन शराब तथा 20 पेटी बीयर  एक अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर रखी मिली उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया है कुल माल की कीमत ₹5 लाख बताई जा रही है तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो से शराब के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी।

न्यूज़ सोर्स : राज मिडिया