गौरव दिवस पर अद्भुत कलात्मकता के लिये डॉ प्रवीणा ब्राडिया हुई सम्मानित
मैहर । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मैहर जिले की स्थापना एक वर्ष पूर्व में की गई थी जिसके एक वर्ष पूरे होने पर मैहर जिला प्रशासन द्वारा इसे गौरव दिवस उत्सव के रूप में बनाया गया है । मैहर स्थापना गौरव दिवस में विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें से अटाला आर्ट प्रदर्शनी पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट मटेरियल से सृजनात्मकता को शिल्पकारी देते हुये उपयोगी वस्तुओं का निर्माण
डॉ प्रवीणा ब्राडिया द्वारा किया गया, इन सामग्रीयों का प्रदर्शन गौरव दिवस पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में किया गया । डॉ प्रवीणा के इन सफल कलाकृतियों को प्रतिस्पर्धा में चयनित कर आटाला आर्ट प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एकलव्य केंद्रीय स्कूल में आयोजित किया गया था जिसमें 'डस्टबिन से निकला हीरे का महल' जैसी कलाकृतियों के लिए डॉ प्रवीणा ब्राडिया को जिला कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड एवं मैहर के विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने जी के हाथों से सम्मान पत्र सौपा गया ।
इस अद्भुत शिल्पकारी के लिए सम्मानित किए जाने पर मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष घर्मेश घई मैहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी, श्रीमती दिव्या राजेश अग्रवाल (होटल, वृंदा) ,श्रीमती अनीता राजेंद्र गुप्ता (होटल, आकृति) श्रीमती मनीषा रॉय, वीरेंद प्रताप सिंह, श्रीमती शशि मिश्रा, श्रीमती साधना दवे (पिपरिया), श्रीमती यास्मीन शकील( सतना), श्रीमती ललिता सूर्यप्रकाश चौरसिया, श्री अतुल द्विवेदी, श्री पंकज द्विवेदी, श्री सुनील जैन, श्री शरद खरे, श्री मनोज रजक डॉ उषा जैसवाल. सोमेन्द्र सिंह एडवोकेट सुधीर घई,अशोक ओचानी श्रीमती भावना श्रीवास्तव लीना महेन्द्र सहित लोगो ने बधाई दी है ।