ग्वालियर । उपनगर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके एक युवक द्वारा गाली गलौज करते  हुए एक मकान पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि पुलिस इंस्पेक्टर और मुरैना में पदस्थ कोतवाली टीआई रामबाबू यादव के बड़े भाई राम अवतार यादव के घर यह फायरिंग की घटना हुई है और फायरिंग का आरोप आनंद यादव  नाम के युवक पर लगा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश काफी देर तक घास मंडी इलाके में राम अवतार यादव के घर के बाहर गाली गलौज करता रहा और बाद में उसने दो बार देसी तमंचे से फायर किए। बदमाश आनंद यादव पर आरोप है कि उसने पिछले दिनों राम अवतार यादव  के साथ कोई विवाद होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।आनंद यादव पर पहले भी कई मामले दर्ज  हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि  ग्वालियर पुलिस का भय अब  अपराधियों में समाप्त होता जा रहा है प्रदेश मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी आम जनता के बीच में पुलिस की विश्वसनीय पर आम जनता विश्वास करें ऐसे उपाय करने होंगे ।

न्यूज़ सोर्स : राज मिडिया