जनसंख्या नियंत्रण कानून देश में समान रूप से लागू हो - दीपक
मैहर । देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण हो इस संबंध में समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस पर कानून बनाने की मांग की है दीपक ने कहा कि विश्व में हर साल 11 जुलाई को आज विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन की स्थापना 1987 में पांच अरब दिवस के बाद 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा की गई थी। विश्व जनसंख्या समीक्षा के अनुमान के अनुसार जुलाई 2024 तक भारत की आबादी लगभग 144 करोड़ से ज्यादा है,जहा इसके साथ ही भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में नम्बर वन पर आ गया है। भारत 2022 में चीन को पीछे छोड़कर सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। जिस पर चिंतन की आवश्यकता है दीपक अग्रवाल ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण संबंधी निर्णय लेने की देश को आवश्यकता आज है हमें हमारी सरकार को इस संबंध में अब ठोस निर्णय लेना ही चाहिए ।
आज देश में असंतुलित तरीके से जनसंख्या बढ़ रही है जिसके चलते हमारे यहां पर संसाधन निरंतर कम होते जा रहे हैं और लगातार जनसंख्या बढ़ती जा रही है, देश के सभी वर्गों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून समान रूप से लागू हो और ऐसा कानून बनाया जाए जिससे देश में जनसंख्या का नियंत्रण कर उसका समाधान किया जा सके । श्री अग्रवाल ने कहा कि यह जिम्मेदारी हमारी पीढ़ी की है आने वाले कल के लिये हम अपने संसाधन बचाकर रखें अगली पीढ़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए ।