मैहर ।  देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इसी कड़ी मे जिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय कार्यालय लाल कोठी  कंपाउंड मे  ध्वजारोहण किया गया। गुरुवार को सुबह 10:30 बजे शहर के गणमान्य नागरिकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय लाल कोठी कंपाउंड पहुंचे। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए देश की आजादी को याद किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष घर्मेश घई रोमी ने समस्त  कांग्रेस जनों एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति में गरिमामय पूर्वक देश की आन बान शान राष्ट्रीय तिरंगा का ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय तिरंगा अपना सम्मान प्रकट किया  स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायको के प्रतिमा पटल में जाकर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता प्रकट किया तत्पश्चात्  उपस्थित वरिष्ठजनो का स्वागत उपरांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष घर्मेश घई द्वारा जिला मुख्यालय बनने के उपरांत जिला अध्यक्ष की भूमिका में पहला संबोधन स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उपस्थित जनों के सामने दिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  घर्मेश घई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र अपनी आजादी का जश्न मना रहा है ऐसे में हमें यह भी याद रखना है कि इस आजादी के मायने क्या है राष्ट्र विकास प्रगति पर चले इसी सपनो को सामने रखकर स्वतंत्रता संग्राम का महायुद्ध हमारे वीर योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए वगैर इस आजादी के लिये अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ी और आज हमें यह स्वतंत्रता  दिलाई है विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र इस देश को मिला है । श्री घई ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी का संदेश जो प्रदेशवासियों के लिए था उसका वचन  अक्षरशः किया । इस अवसर पर  कांग्रेस वरिष्ठ नेता रमापति गौतम जी ने भी राष्ट्रीय स्वतंत्रता के मायने समझाएं ब्लांक कांग्रेस मैहर के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने उपस्थित जनो के स्वागतम अभिवादन किया एवं उपस्थित मातृशक्ति का स्वागत किया । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों के लिए स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया था साथ ही वार्ड क्रमांक 9 से राकेश वंशकार कंटू बंशकार एवं उनके साथियों ने बांस से बना हुआ तिरंगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष को समर्पित किया । इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधुओ वरिष्ठ  कांग्रेस नेता रमापति गौतम केशव  चोरसिया महाराज अक्षय राज सिंह योगेंद्र सिंह चूणामणि बढौलिया ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः प्रभात द्विवेदी दद्दा,रामभद्र पांडे रविंद्र सिंह गुड्डू,अमजद खान, मनीष पटेल रामावतार चौरसिया, अरुण तनय मिश्रा रावेंद्र सिंह पार्षद, रामू कोल,ध्यानेश घई  अधिवता दिनेश द्विवेदी, शंकरदतपांडे, रजनीश शर्मा कैलाश तिवारी, अनूप सिंह, जितेन्द्र कुशवाह,  मौलवी चाचा,अखंड सिंह वरिष्ठ नागरिक रामलोचन पांडे, पंडित सुरेश तिवारी,एम एम शर्मा, श्री वर्मा,पूर्व रेलवे प्रबंधक दोहरे, दिनेश अग्रवाल नागेन्द्र सराफ  रामा रमन सिंह करैया दिलिप दुबे पूर्व छात्र नेता युवक कांग्रेस से  शिवम पान्डेय, अखिल मिश्रा,यशवंत सिंह, दिलिप दुबे, लीनेश क्लब से दीपा घई, कुमुदिनी वर्मा, सुषमा अग्रवाल, सोभना सिंह, लीना, रजनी घई आदि सदस्या अजय अग्रवाल, दीपक नंदा पूर्व पार्षद राज बाबू सिंह, रमेश प्रजापति, देवेंद्र अग्रवाल वीरेंद्र सिंह, राजा कांसा,राम प्रकाश गुप्ता , सेवादल से ऋषिकेश पांडे, सुनील कोरी , सुरेश कोरी, मुकेश सेन, अच्छे लाल दहिया, बद्री कुशवाहा, कुंजीलाल कुशवाहा, सोमदत्त साकेत नसीम भाई आम आदमी पार्टी से बैजनाथ कुशवाहा, गणेश चौबे, मनोज विश्वकर्मा, ज्ञानेद्र सिंह गोलू,बबलू लोधी अनिल राजक, हिनौता से पंकज मिश्रा, नारायण पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, मोनू सिंगरोल , नरेंद्र लोधी, वीरेंद्र नामदेव, चूल्हा भाइजान, हर धनपुरकइट सगीर अहमद , शैलेंद्र लोधी, मुन्नालाल दहिया शिवानंद द्विवेदी रमेश शुक्ला  नसीम पटिया  बबलू पटेल सोनवारी, शालिग्राम पांडे, जान मोहम्मद, पंकज सोनी एव सम्मानित पत्रकार बंधुओ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : कांग्रेस मैहर