छिन्दवाड़ा ।  छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत हर्रई में 15 माह की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश मे आई है । इस घटना के बाद से क्षेत्र मे तानव व्याप्त है   आरोपी को फाँसी और पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ देने की मांग गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी  द्वारा निरंतर उठाई जा रही है इस संबंध में गोंडवाना  पार्टी ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सोपे है

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तामिया जिला छिंदवाड़ा के द्वारा हर्रई ब्लॉक के बटकाखापा थानांतर्गत ग्राम छाता मैं 15 माह की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के खिलाफ तामिया तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन में मुख्य मांग फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर आरोपी को तत्काल फांसी दी जाए, पीड़ित बालिका के परिवार को 1 करोड रुपए मुआवजा दिया जाए। एवं जिस अस्पताल में बच्ची का इलाज करने गए थे और वहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। 5 घंटे इंतजार  डॉक्टर ने कराया उनके खिलाफ कार्रवाई की जावे। इस संबंध में संबंधित जनों ने संवेदनहीनता  संबंधित अस्पताल के  डॉक्टर द्वारा जो की गई है उसे भी अक्षम अपराध बताया है

न्यूज़ सोर्स : राज मिडिया