विद्युत विभाग के अधिकारियों को मोमबत्ती देकर प्रदर्शन किया

एवरेज बिल सहित तमाम बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी का घेराव

मैहर । विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को पहुंचाये जा रहे हैं साथ ही गुणवत्ता रहित मीटर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं जो कुछ ही महीने में जल जाते हैं उससे बाद कंपनी  एवरेज बिल देना शुरू कर देती है जिसमें गरीब किसान एवं मध्यमवर्गी  परिवार कंपनी  बिल देते देते अपना घर तबाह कर लेता है महीनों से  क्षेत्र व नगर में अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन खासा हलाकान है। वहीं इस माह विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाए गए हैं। इसे लेकर नगर व क्षेत्र वासियों में आक्रोश है।जिसे लेकर जिला कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया और एक ज्ञापन पत्र सौपा। अघोषित विद्युत कटौती और भारी भरकम बिलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। सभी के हाथों में विभाग के खिलाफ तख्तियां थीं। विद्युत कार्यालय के मुख्य गेट पर लोगों ने धरना दिया, इस दौरान विद्युत विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष  घर्मेश घई के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सतना रोड स्थित बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेसियों का कहना था कि बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को एवरेज बिल थमाकर मनमानी वसूली करने पर अमादा हो गई। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का भारी अभाव है बार बार बिजली जाती है तो आती नहीं है

जिला अध्यक्ष  घर्मेश घई ने ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ज्योति योजना के अंतर्गत 150 यूनिट की खपत बाले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट खपत के लिए 100 रुपये के भरने पड़ते थे। इस योजना को चालू किया जाए, मेंटेनेंस के नाम पर शहर में अनावश्यक विद्युत कटौती करने के बावजूद भी शहर के ट्रांसफार्मर विद्युत लाइन जर्जर बनी हुई हैं, जिन्हें शीघ्र दुरुसत कराया जाये और जो बार बार बिजली आ जा रही है उससे भी आम जनता को राहत दे सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को जिला अध्यक्ष द्वारा  सौपे गये ज्ञापन में कहा कि नगर व क्षेत्र में अघोषित कटौती बंद हो। बिलों में बेतहासा वृद्धि पर लगाम लगाया जाए। खपत के अनुसार ही बिल दिए जाएं जिससे  लोगों को राहत मिल सके
समस्त बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराया एवं जो बिजली आपूर्ति में व्यवधान पैदा हो रहा है उसे विरोध स्वरूप प्रतीकत्मक मोमबत्ती  भी ज्ञापन के साथ दी को प्रदान की गई । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी अमदरा ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव चौरसिया पुष्पराज सिंह अरुणतनय  मिश्रा चूड़ामणि बढौरिया राम सिंह सनी सिंह सहित  अन्य लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : मैहर कांग्रेस