ग्वालियर । अमन जैन शांति का अभिशाप बनते जा रहे अपराधीयो पर  ग्वालियर पुलिस  की त्वरित सुपर एक्शन से अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकी है   पुलिस ने अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पत्नी ने पति की 20 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी की रकम हड़पने के लिए चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और मामले को एक्सीडेंट का रूप से देने की कोशिश की गई थी। मामले का खुलासा होने के साथ पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।गौरतलब है कि चीनौर थाना अंतर्गत भौरी की पुलिया के पास पुलिस को 4 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में मिला था। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना में हुई मौत का प्रतीत हो रहा था। मृतक अज्ञात था। पुलिस ने जब मृतक की जेब की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामधार जाटव निवासी सुसेरा, पुरानी छावनी के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि रामधार शराब पीने का आदी था और उसका पत्नी से आयदिन विवाद होता था। इतना ही नहीं रामधार को घर पर कुछ लोगों के आने पर भी आपत्ति थी। इससे उसकी पत्नी परेशान थी। जांच के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि रामधार ने कुछ दिन पहले अपना पैतर्क मकान बेचा था। जिसकी कुछ राशि से अपना बीमा कराया था। जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो वह जल्दी टूट गई और उसने पति की हत्या करवाने का सनसनीखेज खुलासा किया। पति से बार बार होते झगड़ों से तंग आकर पत्नी ने रामधार को ठिकाने लगाने की ठान ली। इसके लिए उसने अपने डबरा में रहने वाले जीजा सुरेंद्र जाटव, उनके रिश्तेदार नरेंद्र जाटव और उनके दो दोस्तों जितेंद्र शाक्य और दिनेश जाटव के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। जिसके तहत रामधार की हत्या के बाद बीमा की राशि का पैसा सभी आरोपियों में बराबर से बांटा जाना था। सुनियोजित योजना के तहत किसी को शक ना हो इसलिए रामधार की पत्नी को नंद के घर मुरैना के बागचीनी भेज दिया गया। 3 अप्रैल को रामधार को अरु बागचीनी से ग्वालियर भेजा गया। इस दौरान पत्नी आरोपियों के संपर्क में थी और आरोपियों से पति की लोकेशन साझा कर रही थी। पुरानी छावनी पहुंचने पर रामधार को सुरेंद्र ने अपने दो साथियों नरेंद्र और दिनेश के साथ एक कार में बैठा लिया। उसे शराब पिलाई और तोलिया से गला घोंटकर कार में नरवर के पास हत्या कर दी। इसके बाद रामधार के शव को चीनोर में भौंरी की पुलिया के पास फेंक दिया गया। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उस पर कार चढ़ाई और भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने इस मामले के आरोपी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी जितेंद्र शाक्य निवासी डबरा फरार बताया जा रहा है, जिसकी धर पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : पुलिस