ग्वालियल । दृष्टि संस्कृति कहां जा रही है   इस पर अब चिंतन आवश्यक होता जा रहा है आए दिन बुजुर्गों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती है देश में पर्याप्त कानून व्यवस्था होने के बाद इस पर लगाम नहीं  बुजुर्ग सास की बेरहमी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अपनों से मिल रहे अपमान   मारपीट से  बुजुर्ग को समय से पहले मौत दे रही है  बुजुर्ग सास की बेरहमी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, देवरानी - जेठानी ने डंडे और पत्थर से की बेरहमी से सास की पिटाई,

वायरल वीडियो में बड़ा बेटा अपनी पत्नी को उकसाता हुआ नजर आ रहा,

घटना 5 मार्च 2024 को पिपरीपुरा गांव की बताई जा रही,
गांव में रहने वाली बुजुर्ग मुन्नी देवी की बड़ी बहू सावित्री और छोटी बहु चंदा ने की थी पहले घर में और फिर सड़क पर जमकर पिटाई,
मां की पिटाई के दौरान बड़ा बेटा धर्मेंद्र कर रहा था अपनी पत्नी की मदद,
बुजुर्ग की मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल,
वायरल वीडियो है 6 मिनिट 50 सैकेंड,
घायलावस्था में बुजुर्ग मुन्नी देवी को पुलिस ने कराया था अस्पताल में भर्ती,
इलाज के दौरान मुन्नी देवी ने 7 मार्च को तोड़ दिया था दम,
बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने छोटी बहु चंदा उसके पिता अमर सिंह और दो भाइयों अजय व विजय के विरुद्ध किया था हत्या का केस दर्ज,
रविवार को बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी बहू सावित्री और बेटे धर्मेंद्र को भी बनाया आरोपी,
अब तक 6 आरोपियों में से हो चुकी है 3 की गिरफ्तारी,
फरार आरोपियों में मृतका की छोटी बहु चंदा, उसका भाई अजय और बड़ा बेटा धर्मेंद्र बताए जा रहे हैं फरार,
फरार आरोपियों की तलाश में कर रही है  पुलिस,

आंतरी थाना पुलिस की कार्रवाई
आज वास्तविक रूप से इस बात का चिंतन आवश्यक है कि देश मे  इन बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कानून बनाए जाए।
न्यूज़ सोर्स : राज मीडिया