माँ दुर्गा शिक्षा निकेतन के छात्रों ने हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं में रहा अब्बल
मैहर / जिला मुख्यालय से 10किलोमीटर दूर घुनवारा शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्पादकता के सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को ले कर क्षेत्र में संचालित माँ दुर्गा शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल अपने पूर्व वर्षों की तरह एक बार फिर इस बर्ष भी परिणामो के मामलो मे अपना परचम फहराया है । स्कूल घुनवारा के छात्रों नें कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में अपने क्षेत्र में परीक्षाफल की दृष्टि से दबदबा कायम रखा कक्षा 5 वीं के टॉप 10 छात्र सोनाक्षी सोनी(93.5%) प्रशान्त सोनी(91.75%) आकृति पटेल (89 %) साक्षी गुप्ता(89%) तानिया कुमारी(88.25%) श्रुति गौतम(88%) वैभव सोनी (88%) मोहम्मद आतिफ अंसारी (87.75%)शिवांश पटेल (87.25%) हिमांशु कुशवाहा (87%) सृष्टि पाण्डेय (86.75%) अदिति रजक (86.75%) रूबी दाहिया (86.25%) कक्षा 8 वीं के टॉप 10 छात्र - अन्नपूर्णा प्रजापति (92.83 %) पूर्णिमा पटेल (92.3%) प्रकृति तिवारी (91.83%) अना सोनी (91.17%) सिमरन कौर(90%) नैतिक पोपली (88.17%) तेजस्वी चौबे (86.83%) सांस्कृति तिवारी (86%) सत्यप्रकाश रवि (85.33%) क्षमा द्विवेदी (83 %) सिद्धार्थ सिंह राठौर (83%) परिणाम परसेंटेज के हिसाब से क्षेत्र में अन्य किसी शिक्षा संस्थान मुकाबले में कहीं भी प्रतिस्पर्धा में आसपास भी नहीं आ पा रहा है
अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों को संस्था संचालक संजय शुक्ला एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ की ओर से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कमना की गई है | वही
कक्षा -10 वीं एवं 12 वीं में भी विद्यालय के छात्र छात्रों ने मारी बाजी रहे अब्बल
माँ दुर्गा शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल घुनवारा के छात्रों नें कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अपने क्षेत्र में परीक्षाफल की दृष्टि से दबदबा कायम रखा कक्षा -10 वीं के टॉप 10 छात्र सौम्या अग्रवाल 95% भैरवी पटेल 90.8 % चन्द्रकान्ता सिंह 88.2% रागनी पटेल 84.4% राज त्रिपाठी 84% शिवानी सिंह 82.6% हर्षित चतुर्वेदी 82.4% साक्षी पटेल 81.4% पुष्पांजलि दुबे 80.4% आदित्य पटेल 79.8% एवं 12 वीं के टॉप 10 छात्र अनन्या तिवारी 91% श्रेया द्विवेदी 86.2 % श्रेया गौतम 84.6%रचना प्रजापति 81.8% हर्ष कुमार गौतम 81.8% आस्था पाण्डेय 78.4% अंश कुमार तिवारी 78.2 % अतुल कुशवाहा 76.8 % अनामिका तिवारी 73.8 % विजय कुमार गुप्ता 73.8 % अंकिता पटेल 71.2% संजना कुमारी 71 % सभी छात्रों को संचालक श्री संजय शुक्ला एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ की ओर से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएं दी गई है ।