मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बरौंधा में कि चुनावी सभा
चित्रकूट । तय समय से डेढ़ घंटे की देर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बरौंधा में कि चुनावी सभा सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा अन्तर्गत बरौंधा पहुचे,यहां भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम की आगवानी कर स्वागत किया, आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद रविमाला सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी व अन्य दलों के लोगों ने भाजपा सीएम के हाथों भाजपा की सदस्यता ली यहां सीएम ने
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में चुनावी विजय संकल्प जनसभा को संबोधित कर सतना से गणेश सिंह को भारी मतों से जिताकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का श्रीगणेश करने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने मंच से ही चित्रकूट क्षेत्र को पानीदार बनाए जाने व इस क्षेत्र का विकाश करने कई मांग की जिन्हें सीएम ने अपने उद्बोधन के स्वीकार कर सभी मांगे पूर्ण किये जाने की बात कही ।
इस दौरान उप मुख्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला,राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, भाजपा प्रत्याशी व सतना सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल,चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहवार,रामपुर विधायक विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीष शर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।