धन' बरसने की उम्मीद में तेरस' के लिए मैहर में सजा बाजार,रहेगा ग्राहकी का बूम

दीपावली की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस के शुभ मुर्हुत से होगी| खरीदी के इस महा मुहूर्त के लिए बाजार दुल्हन की तरह सजया गया है| प्रतिष्ठान विद्युत रोशनी से जगमगाने लगे है| वहीं व्यापारियों में उत्सव का उल्लास दिखने लगा है। पुष्य नक्षत्र के बाद बाजार में फिर धनतेरस पर ग्राहकी का बूम रहेगा| कांग्रेस के जिला अध्यक्ष घर्मेश  घई ने इस अवसर पर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कि है एवं आमजन से ऐसी वस्तुओं को जो स्थानीय स्तर पर ही निर्माण किए गए हो मूल स्वनिर्मित हो लोकल फॉर वोकल के हो उन्हें ही पहली प्राथमिकता देते हुए प्रोत्साहित करेने की आवश्यकता  है उनका उपयोग करने के लिये अवश्य ही खरीदें जिससे हमारा शहर हमारे लोग एवं उनकी कलाओं का स्थानीय स्तर पर ही सम्मान मिले और वह भी आत्म निर्भर हो हमारी मुद्राओं से हमारे लोग भी मजबूत हो और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर  बने  यही परिकल्पना  जो जहां है वह सर्वप्रथम अपने लोगों को उनकी कलात्मकता को प्रोत्साहित कर आर्थिक रूप से मजबूत करें इससे हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से संपन्न होगा। दीपावली में प्रसन्नता के क्षणों में विस्फोटक सामग्री का उपयोग करते समय सावधानी 
आवश्यक है बच्चेअभिभावक्तों की उपस्थिति में ही इनका उपयोग करें । नगर को स्वच्छ बनाने में स्वयं अपनी भूमिका का निर्वाह करें पर्व के चलते बाजार जगमग विद्युत सज्जा से सजकर तैयार हो चुका है| बाजार में ज्लेवर्स, गारमेंट्स, बर्तन, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल आदि के प्रतिष्ठानों पर नीत-नई वैरायटी की सामग्री भी सजकर तैयार है | लोग शुभ मुहूर्त में विभिन्ना सामग्रियों की खरीदी करें | ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है | हालांकि गत दिनों पुष्य नक्षत्र पर जरुर बाजार कमजोर रहा है लेकिन मंगलवार त्योहारियां हाट बाजार में व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है | मंगलवार धनतेरस पर्व पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है |
मोबाइल व आटोमोबाइल का बूम -- बाजार में युवा ग्राहकी अधिक जोर नजर आ रहा है। खासकर युवा जन स्मार्ट फोन, लैपटाप और विभिन्ना कंपनियों की बाइक की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बाजार में कई मोबाइल कंपनियों द्वारा खासा प्रचार-प्रसार कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है| इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि का भंडारण का सजाया गया है | वहीं बाइक शोरूम पर भी नए माडलों की बाइक-स्कूटर लुभा रही है| शहर के विभिन्ना शोरूमों से वाहनों की बिक्री का अनुमान है। इसी तरह बर्तन, रेडीमेड, श्रृंगार क्षेत्र में भी लाखों के व्यवसाय की उम्मीद व्यापारियों को हैं  |

न्यूज़ सोर्स : जिला कांग्रेस