जबलपुर । भ्रष्ट्र आचरण निवारण हेतु लोकायुक्त टीम ने एसटीएफ के एएसआई को 1 लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर 1 लाख रु जब्त किए है। मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त अधिकारी स्वप्निल दास ने बताया की मोहम्मद जावेद निवासी गोहलपुर ने शिकायत देते हुए बताया की वह प्रॉपर्टी बेचने खरीदने का काम करता है।वही उसने बैंक से लोन लिया था।जिसका किसी कारण वश फ़्रॉड का केस चल रहा था।जिसकी जांच एसटीएफ के पास थी।वही एसटीएफ के एएसआई निसार अली ने केस को रफा दफा करने के लिए उससे एक लाख रु की रिश्वत की मांग थी।वही शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने जाल बिछाते हुए मोहम्मद जावेद को रु देकर दमोहनाका पेट्रोल पंप भेजा और एएसआई निसार अली को रु देने वाह बुलाया।वही मौके पर एसएसआई जब फरियादी से रु ले रहा था।तभी लोकायुक्त टीम ने एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए आरोपी से एक लाख रु जब्त किए गए ।

न्यूज़ सोर्स : लोकायुक्त पुलिस