विजयपुर उप विधानसभा चुनावी जनसभा में सत्ता के मद में चूर नेताओं का घमंड तोड़ने के लिये सचिन पायलट पहुंचे मध्यप्रदेश ।

भोपाल/श्योपुर । गुरुवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरस गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा की, सचिन पायलट को सुनने और देखने के लिए क्षेत्र के गुर्जर मारवाड़ी समाज के अलावा दूसरे समाज में भारी उत्साह नजर आया, मौके पर जबरदस्त भीड़ जमा हो गई, युवा सचिन पायलट आई लव यू और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गोरस क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, यह चुनाव क्यों हो रहा है यह आप सभी को मालूम है, हम भोपाल में बैठी हुई सरकार को तो इस चुनाव से नहीं बदल सकते लेकिन 1 साल से किसानों से जो वादा करके मुकर गए हैं, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी के अंधेरे में धकेल रहे हैं,जो माफिया का राज भोपाल में पूरे प्रदेश में फैल गया है, उसे लेकर आंख खोलने के लिए और राजनीति में तराजू बराबर रखना चाहिए, बोर्ड का अधिकार आपके पास है 13 तारीख को जब मतदान होगा, हम सब आपसे निवेदन करने आए हैं, मुकेश जी चुनाव लड़ रहे हैं आप सबके भरोसे पर लड़ रहे हैं राहुल गांधी जी, हमारे खड़गे जी सहित सभी नेताओं ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है,आप सभी 13 तारीख को हाथ के पंजे बाला बटन दबाकर मुकेश मल्होत्रा को विजय दिलाए, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अगर आप मुकेश मल्होत्रा को अपना विधायक चुनते हैं तो मैं आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा, सत्ता के मद में चूर नेताओं का घमंड तोड़ने के लिए यह आवश्यक है, सचिन पायलट नए लोगों से मुकेश मल्होत्रा के लिए वोट करने की अपील की और कहा के आप इन्हें मजबूत करिए मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। सचिन पायलट के इस दौर से क्षेत्र के गुर्जर मारवाड़ी समाज में बेहद उत्साह है और उन्होंने अपने नेता को कांग्रेस के लिए वोट करने का आश्वासन भी दिया है।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मैं भी मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुकेश मल्होत्रा के लिए वोट करने की मांग की है।