शिव भक्तों के लिये पवित्र गंगा जल अब पोस्ट ऑफिस से प्राप्त  होगा ।

मैहर में डाक विभाग ने गंगाजल की काउंटर बिक्री शुरू की महज 30 रुपए रखी गई कीमत, शिवभक्त बोले- सावन माह में यह पहल सराहनीय है ।  सावन माह में शिव भक्तों के लिए पवित्र गंगाजल सहज उपलब्ध हो जाएगा । ऐसे में तमाम लोग अपने अराध्य भगवान शिव शंभू भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल से कर सकते है । अब डाक विभाग ने सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से लिए गए  गंगाजल को मैहर पोस्ट ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है पोस्ट ऑफिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आम जनता से इस सुविधा का लाभ उठा
सकती है । पर्याप्त मात्रा में गंगाजल उपलब्ध है  ।

न्यूज़ सोर्स : पोस्ट आफिस