श्री सीता राम विवाह यात्रा मार्ग बाधा रहित किए जाना आवश्यक - प्रभात

मैहर - पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आध्यात्मिक धार्मिक धरोहर बड़ा अखाडा़ आश्रम द्वारा स्थानीय धर्मालंबियों के सहयोग से जगत नारायण स्वामी प्रभु श्री सीताराम जी की शुभ विवाह महोत्सव कार्यक्रम 6 दिसंबर से किया जा रहा है। इस शुभ विवाह उत्सव की तैयारियां सनातनीयो द्वारा उत्साह पूर्वक कि जा रही है जिसमें प्रभु श्रीराम जी की बारात मैहर के प्रमुख मार्गों से निकलनी है जिसमें देश के संत महात्मा एवं धर्म प्रेमी जन भारी मात्रा मे अपने आराध्य प्रभु श्री राम की बारात में सड़क मार्ग से निकलते हैं ।
जिसमें सड़क निर्माण ठेकेदार और सीवर लाईन कार्य अव्यवस्थित ढंग से किये जाने के कारण बारात मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो सकती है व कार्यक्रम की दिव्यता और भव्यता पर भी ग्रहण लगा रहा है इस संबंध में मैहर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने समय रहते ही जिला कलेक्टर को पत्र सौंप कर सभी मार्ग बारात के पहले सुरक्षित ढंग से सुगम किये जाने की मांग की है । प्रभात द्विवेदी ने बताया कि सीवर लाइन ठेकेदार एवं सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा अत्यंत लापरवाही से पूरे शहर को बिना योजना के काम किए जाने के कारण स्थानीय निवासियों को परेशान कर रखें है किसी भी लाइन को एक बार बनाते हैं दूसरे बार फिर खोदकर प्रदूषण फैला रखे हैं स्थानीय जन इसे सरकार का विकास समझ कर सहते रहते है वस्तु स्थिति यह है कि अगर यह योजना बनाकर प्रारंभिक तैयारी सही तरीके से किए होते तो आज तक पूरी सिवर लाइन व्यवस्थित हो जाती किन्तू ठेकेदार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है वह अपने कार्य को विशेषाधिकार मानते हैं जब चाहे जहां चाहे जितना चाहे मार्ग बाधित कर दे जो अब जनता के हित में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रभु श्री राम विवाह का चिन्हित मार्ग बारात निकलने से पहले पूर्ण रुपेण बाधा रहित कर सुविधा युक्त करने के लिए कलेक्टर से कुशल प्रबंध करने की मांग की गई है । एवं ठेकेदार को प्रदूषित वातावरण फैलाने से रोकने के लिए भी दिशा निर्देश देते हुये आवश्यक कार्यवाही करने की मांग मैहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा की गई है ।