सौगंध राम की खाते है भारत भव्य बनायेगे - हितानन्द शर्मा,
मैहर। आज भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री हितानन्द शर्मा एवं संभागीय प्रभारी रणवीर सिंह रावत, सतना लोकसभा चुनाव प्रभारी शशांक श्रीवास्तव मैहर पहुंचे जहा माँ शारदा के दरबार में हाजरी लगाई एवं जिला कार्यालय पहुंचे जिला कार्यलय में भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने स्वागत किया इस के पश्चात जिला कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे जहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर बैठक के शुरुआत की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा एवं संभागीय प्रभारी रणवीर सिंह रावत लोकसभा चुनाव प्रभारी शशांक श्रीवास्तव मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने मंचासीन रहे
कमलेश सुहाने द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और उसके बाद सर्वप्रथम रणवीर सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को सक्रियता के साथ अपनी शक्ति केन्द्रो में दिखाना है लोक सभा के चुनाव की तिथि का ऐलान हो चुका है और अब हम सब की शक्ति की परीक्षा की घडी आ गई है हम सब को जनता के बीच पहुंच कर उन्हें अपने विचार धारा से जोड़ने का काम करना है ।
इस अवसर पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा की हमारी लड़ाई कोई कांग्रेस या अन्य दल से नहीं है कांग्रेस अपना वजूद तलाशने में लगी है और अब उसके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है और आज कांग्रेस अपने आप से लड़ रही है वह चुनाव क्या लड़ेगी ?
इस अवसर पर संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा ने सभी नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों को बधाई दी और उसके बाद सभी से परिचय के बाद वन टू वन चर्चा की एवं कार्यकर्ता को जीत का मूल मन्त्र दिया
हितानन्द शर्मा ने कहा की भाजपा जो कहती है वो करती है और विरोधी दल के लोग हमेशा केवल भाजपा के खिलाफ भ्रम फ़ैलाने का काम करते है। पहले नारा था की सौगंध हम खाते है मंदिर भव्य बनायेगे और विरोधियो ने नारा दिया की मंदिर तो बनायेगे पर तारीख नहीं बतायेगे लेकिन देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाया और भगवन श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। और अब विरोधी लोग जनता के बीच केवल भ्रम फैला रहे है और अब देश का नारा है सौगंध राम की खाते है भारत भव्य बनायेगे
श्री शर्मा ने कहा की भारत में पहले पद्मश्री चहेतो को मिलता था अब प्रतिभा को मिलता है आज देश के कोने कोने से छुपी हुई प्रतिभा को देश के सामने लाया जा रहा ही और उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया जा रहा है ।
कार्यकर्त्ता, कार्यकर्ता होता है वह छोटा बड़ा नहीं होता।
इस अवसर पर हितानन्द शर्मा ने कहा की पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सभी एक सामान है और कार्यकर्ता कार्यकर्ता होता है और भाजपा का एक एक कार्यकर्त्ता अपनी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संकल्पित होता है ।
प्रत्येक बूथ पर 5% वोट बढ़ने का दिया भाजपा ने लक्ष्य
हितानन्द शर्मा ने सभी भाजपा के पदाधिकारियों को बूथ लेबल पर पांच फीसदी वोट बढ़ने के लिए रणनिति तैयार करने के लिए मूल मन्त्र दिया जिसको लेकर सभी भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता ने संकल्प लिया !ये रहे उपस्थित
डाक्टर रविशंकर दिवेदी, विश्वनाथ चौरसिया, अमित राय, सूर्य प्रकाश चौरसिया, संतोष सोनी, नितिन ताम्रकार, कुलदीप तिवारी, देवेंद्र पांडे, जितेंद्र पटेल,राजा चौरसिया जितेंद्र पांडे, चन्दा सिंह, सविता शर्मा, मोनिका दाहिया, रीता आहुजा, आरती अग्रवाल। पूनम कुशवाहा , रवींद्र सिंह, आशीष खरे, अखिल गोयल, संजय पांडे, के अलावा जिले के सभी पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच, काफी मात्रा मे लोग उपस्थित रहे