मुख्यमंत्री के घेराव के लिये युवक कांग्रेस की तैयारी के लिये युवा संवाद का हुआ आयोजन

मैहर ।  नर्सिंग घोटाला और बेरोजगारी पर आगामी दिनों में मुख्यमंत्री  का भोपाल में घेराव करेगी युवक कांग्रेस युवा संवाद में शामिल हुए युकां प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने नीट, नर्सिंग मामले सहित जिले की तमाम समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र यादव अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत  मैहर  पहुंचे और जिला मुख्यालय के नगर पालिका स्थित हाउसिंग बोर्ड  में वाचनालय भवन के सेंटर हॉल में  युवा कांग्रेस के सौरभ शर्मा लल्ला के नेतृत्व में आयोजित वृहत जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरने का कार्य किया गया। जिला स्तरीय युवा कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के  सहित सैकडों की संख्या में युवक कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, विकासखण्ड पदाधिकारी, मण्डल, सेक्टर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर सौरभ शर्मा लल्ला द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव का गज माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया
साथ ही  अपने उद्बोधन में सौरभ शर्मा लल्ला ने कहा जिस उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष जी की यात्रा चल रही है उसे उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मैहर जिले का युवा पूर्णतया तैयार है आने वाले दिनों में भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री  से युवाओं के हित में दिए जाने वाले कार्यों का हिसाब लेगा साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस के इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा । आयोजित युवा संवाद  को संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव  ने  कहा कि युवक कांग्रेस का संगठन जितना मजबूत होगा उतनी पार्टी मजबूत होगी। युवक कांग्रेस को पूरे प्रदेश में मजबूत करने और सत्ता सरकार से प्रदेश में लडाई के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश और देश का भाजपा से चाहे वह केन्द्र हो अथवा राज्य नाराज है। जिस तरह से शिक्षा, रोजगार के क्षेत्रों में घोटाले सामने आ रहे हैं उससे युवाओं का भविष्य खतरे में खडा हो गया है। मध्य प्रदेश में जिस तरह से नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने का काम मापदण्डों को दरकिनार करते हुए किया गया उसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है। नर्सिँग घोटाले की जांच में भी भ्रष्टाचार सामने आ चुका है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित दोषी अफसरों पर सीबीआई की जांच नहीं पहुंच रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री को तत्काल ही इस्तीफा दे देना चाहिए। नीट यूजी में किस तरह से लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य को दांव पर रख दिया है यह देश के सामने है। उन्होंने कहा कि मैहर जिले में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।  करोंडों की सडकें बनते ही बिखर चुकीं हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसका जबाव सरकार को देना होगा युकां प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नर्सिंग, नीट सहित प्रदेश में युवाओं व छात्रों एवं बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावा के विरोध में प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इसमें उन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से शामिल होने की अपील की है। युकां के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ग्वालियर में उनके स्वर्गीय पिता दर्शन सिंह यादव की उस समय मौत हुई थी जब आठ हजार किसानों के लिए कांग्रेस के झण्डे के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और हार्ट अटैक आ गया था। हमारी रगों में कांग्रेस का खून है राजनैतिक रूप से मेरे पिता सिंधिया की किचिन कैबिनेट से जुडे थे किंतु जब उन्होंने कांग्रेस छोडी किंतु मेरे पिता कांग्रेस के साथ खडे रहे। चाहे अच्छे दिन हों या बुरे दिन हों हम कांग्रेस के लिए लडेंंगे और मरेंगे। आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।  युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव चौरसिया नागेंद्र नाथ बड़गैया बृजेश शर्मा  नितिन श्रॉफ राम सिंह बुंदेला  सहित युकां नेतागण  शामिल रहे।

न्यूज़ सोर्स : राज मिडिया