स्कूटी सहित मा - बेटी नहर में गिरी,बेटी की मौत,मां को बचाया
Updated on 9 Dec, 2024 12:16 PM IST BY SHARDATIMES.COM
भोपाल । बड़वाह के समीप मोरटक्का थाना क्षेत्र की ओंकारेश्वर बाँध परियोजना की नहर में रविवार को स्कूटी सहित ओंकारेश्वर निवासी माँ-बेटी गिर गए थे।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो ने माँ प्रमिलाबाई गोस्वामी को तो निकाल लिया था,लेकिन 21 वर्षीय बेटी भूमिका तेज बहाव के बीच नहर में ओझल हो गई थी।तब से ही गोताखोर लगातार भूमिका को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे।करीब 15 घंटे बाद भूमिका का शव बड़वाह क्षेत्र में एक्वाडक्ट पुल के नीचे मिला है।पूर्व सरपंच नावघाटखेड़ी अर्जुन केवट ने बताया की सुबह 6 बजे उजाला होते ही गोताखोरों की टीम पुल के नीचे नाव लेकर जब गई तो घटना स्थल से कुछ दुरी पर भूमिका का शव नजर आया।शव को लेकर तुरंत बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया।यहाँ शव का पीएम किया जा रहा है।उधर शव मिलने की जानकारी लगने पर परिजन व परिचित सहित पुलिस भी अस्पताल पहुंची।जिसके बाद शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की घटना खंडवा जिले के मोरटक्का क्षेत्र में हुई थी।नहर में शव बहते हुए बड़वाह क्षेत्र में आया।जिसके बाद शव को लेकर पीएम बड़वाह सिविल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
न्यूज़ सोर्स : राज मिडिया