विक्रांत भूरिया अपने पिता कांतिलाल भूरिया के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरे हुए है। वह लगातार वनमंत्री पर आरोप लगा रहे है

भोपाल । झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने एक बार फिर प्रदेश के वनमंत्री नागरसिंह चौहान पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जोबट में एक 10 साल की बच्ची के साथ नागरसिंह चौहान के परिवार के सदस्यों ने दुष्कर्म किया। कार्रवाई की बजाए वह दोषियों को बचाने में लगे है। उनका इतना आंतक है कि जो गलती करता है उनको बचाने का काम करते है। वह दोषियों को बचा रहे है तो उनके घर क्यों नहीं तुड़वा रहे है। एक ही पार्टी के दो पैमाने कैसे हो सकते है। बीजेपी आज के समय आयातीत लोगों से भर गई है। भाजपा अब भर्ती जनता पार्टी बन गई है।
बता दे कि प्रदेश के वन मंत्री नागरसिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान को रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया है। इनके सामने कांग्रेस की तरफ से कांतिलाल भूरिया को प्रत्याशी बनाया है। तब से विक्रांत भूरिया अपने पिता कांतिलाल भूरिया के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरे हुए है। वह लगातार वनमंत्री पर आरोप लगा रहे है।
विक्रांत भूरिया सोमवार को रतलाम में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एलईडी के माध्यम से नागरसिंह चौहान का आदिवासी नेता कलावती भूरिया के खिलाफ बोलते हुए का वीडियो दिखाया। कुछ लोगों के हाथों में बंदूकों के साथ खड़े नागरसिंह चौहान का फोटो व वन मंत्री के गांव डोबलाछिरी के एक सरकारी स्कूल का वीडियो भी दिखाया, जिसमें मक्का भरी हुई थी।
भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश के वन मंत्री के गांव के स्कूल की यह हालात है तो वह चुनाव जीतने के बाद क्या करेंगे। वह नहीं चाहते है कि उनके गांव के बच्चे स्कूल में पढ़ाई करे। भूरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से हमारा रतलाम का भविष्य जुड़ा है। डाकू राज ना हो। इसलिए मैं यह सारे सबूत रख रहा हूं।
आज जो बिकेगा वह कल भी बिकेगा। जो जाना चाहे वह जाए। हमारी जो लड़ाई है हम हमारी जवाबदारी से पूरा करेंगे। बीजेपी आज के समय आयातीत लोगों से भर गई है। भाजपा अब भर्ती जनता पार्टी बन गई है। अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं बचा इसलिए दूसरी पार्टी के लोगों को शामिल किया जा रहा है। इस दौरान मप्र कांग्रेस के सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।