आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे. फतेहाबाद थाने की घटना है. वहीं महराजगंज में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह, बेटी और बेटे के रूप में हुई है. 

कुंभ स्नान करके लौट रहे परिवार
मीडिया खबरों के मुताबिक ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे. आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई. फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.  उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है.

स्कार्पियो और डीसीएम की टक्कर
प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए. मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनों मृतक.चार घायल मेडिकल कालेज रेफर किए हैं.ये हादसा स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुआ.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल. कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर ये हादसा हुआ.