कानपुर में बारात के दौरान 6 साल के बच्चे की घोड़ी के लात मरने से मौत
कानपुर: कानपुर में एक बारात निकल रही थी, लेकिन इसी दौरान एक दर्दनाक हादसे हो गया और 6 साल के मासूम की मौत हो गई. दरअसल बच्चे को घोड़ी ने लात मार दी, जिसमें बच्चे का सिर चबूतरे से टकरा गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने 12 साल तक मन्नत मांगी थी, तब जाकर उनके घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए भी मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. इसलिए फिलहाल कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है. कानपुर के योगेंद्र विहार के रहने वाले ई रिक्शा चालक सुरेश चंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे. रविवार को उनकी गली में विकी वाजपेई के बेटे शरद की शादी थी.
6 साल के बच्चे को लगी लात
मृतक बच्चे के पिता सुरेश ने बताया कि जिस वक्त शरद की बारात निकल रही थी. उस दौरान महिलाएं दूल्हे को घोड़ी पर लेकर मंदिर गई थीं और घोड़ा उनके घर के सामने खड़ा था. वहीं पर कुछ लोग नाच रहे थे. घोड़ी वाले ने घोड़ी को भी नाचने का इशारा किया. तभी घोड़ी ने पैर उठाया, जो वहीं पर खेल रहे सुरेश के 6 वर्षीय बेटे कृष्णा को लग गया.
12 साल मन्नत से हुआ था जन्म
घोड़ी की लात लगते ही मासूम का सिर चबूतरे से टकराया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर रीजेंसी अस्पताल ले गए. इसके बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और कृष्णा की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनका बड़ा बेटा 17 साल का है. दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने 12 साल मन्नत मांगी थी, तब जाकर कृष्णा पैदा हुआ था. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया है और कोई तहरीर भी नहीं दी है.