प्रयागराज महाकुंभ : सेक्टर 22 में लगी आग, कोई जन हानि नहीं
टेंट जले, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद एक बार फिर मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर है। यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 में लगी, जिससे कई पंडाल जल कर राख हो गए। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक बार फिर आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार महाकुंभ एक बार फिर से आग लग गई है। महाकुंभ के सेक्टर-22 में आग लगी, जिसमें कई पंडाल जलकर खाक हो गए। राहत की बात यह है कि इस आग से किसी प्रकार की कोई जन हानि होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। यहां बताते चलें कि इससे पहले भी महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। आग लगने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और देखते ही देखते आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। सोशल मीडिया पर आग लगने के कुछ फोटो वायरल हुए हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण रही होगी। इस अग्निकांड में फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं मिली है। आग किस कारण लगी इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
भगदड़ में हो चुकी है 30 लोगों की मौत
इससे पहले महाकुंभ में देर रात हुई भगदड़ के कारण 30 श्रद्धालुओं की दु:खद मृत्यु हो चुकी है, जबकि करीब 90 लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है। आगे इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिए शासन-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।