Agra-Lucknow Expressway: SP सांसद के गनरों ने टोल प्लाजा पर किया विवाद, 29 कारें और एक बस बिना टोल दिए निकालीं
आगरा: इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के दो गनरों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दबंगई दिखाई। टोल टैक्स पर लगे बैरियर को हटाकर एक के बाद एक लगातार बिना शुल्क दिए गाड़ियों का काफिला निकलवा दिया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। टोल मैनेजर ने दोनों गणरों के खिलाफ नाम जब तहरीर दी है। मैनेजर ने पुलिस को CCTV विडियो भी दिए हैं। जिनमें बिना टोल टैक्स दिए लग्जरी कारों का काफिला गुजरा रहा है।
बिना टोल चुकाए निकालीं 30 से 35 गाड़ियां
यह मामला एत्मादपुर क्षेत्र स्थित इनर रिंग रोड टोल प्लाजा का है। मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे की ओर से गाड़ियों का काफिला आया था। टोल प्लाजा की लेन नंबर 16 पर सबसे आगे चल रही गाड़ी से दो गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार उतरे। दोनों गनरों ने कहा कि इटावा सांसद जी की बारात जा रही है। सांसद जी गाड़ी में बैठे हैं। इसलिए बूम खोल दो। मगर टोल कर्मियों ने गाड़ियों का टोल चुकाने के लिए कहा। लोन मैनेजर नारायन सिंह यादव का कहना था की सभी गाड़ियां निजी कार्य से जा रही थी। इसलिए उनका टोल टैक्स भरना जरूरी है। इस पर गनरों ने उनके साथ अभद्रता कर दी और अपने हाथ से बूम उठाकर एक के बाद एक 30 से 35 गाड़ियों को बिना टोल टैक्स दिए निकाल दिया।
टोल मैनेजर ने दी तहरीर
टोल प्लाजा में अकाउंट्स मैनेजर ने सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार के खिलाफ थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। अपनी शिकायत में मैनेजर का कहना है कि सिपाहियों ने उन्हें धमकाया। टोल पर लगे बूम को अपने हाथ से हटा दिया और लगभग 30 से 35 गाड़ियों को बिना टोल के निकलवाया। इसमें एक बस भी निकल गई। यह सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चला। यह पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गया है। जिसे मैनेजर ने पुलिस को दिया है।
कार के डैशबोर्ड पर लाल बत्ती
काफिले के आगे वाली जिसका से गाना उतरे थे। उसके डैशबोर्ड पर लाल बत्ती रखी थी जो लगातार घूम रही थी। यह गाड़ी किसकी थी इसमें कौन-कौन बैठा था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इधर इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है। मामले में जांच की जा रही है।