शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जलकर राख हो गया। हालांकि, लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह हादसा नरवर तहसील के डबरासनी गांव में हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचा लिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा।अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है. हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है।