मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर युवक ने ओवर ब्रिज से कूदने की कोशिश, रेल पुलिस ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर उस समय हड़कंप मच गया, जब महाकुंभ से स्नान कर घर के लिए लौट रहा एक युवक ब्रिज के बाहरी हिस्से पर चढ़कर पटरी पर कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. स्टेशन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ और जीआरपी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास करने लगे. इस दौरान हादसा न हो जाए, इसको देखते हुए स्टेशन मास्टर ने तत्काल OHE लाइन की इलेक्ट्रिसिटी बंट करवा दी. इस दौरान 8 मिनट लाइन प्रभावित होने से मुगलसराय जाने वाली ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ. महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 03689 विलंब हो गई. RPF और जीआरपी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पैसे का लालच देकर युवक को नीचे उतारा. तब जाकर रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था युवक
बिहार के सीतामढ़ी के समोद चौधरी अपने मामा के लड़के विजय चौधरी के साथ महाकुंभ स्नान करने गए हुए थे. वापसी में वे प्रयागराज से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से ट्रेन बदलकर बिहार जाना था. इस दौरान विजय चौधरी सुबह लगभग 9:00 बजे स्टेशन के हावड़ा छोर ओवर ब्रिज के ऊपर रेलिंग के बाहर चढ़ गया और नीचे कूदने का प्रयास करने लगा.
स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान मौके तत्काल मौके पर पहुंचे. वे युवक को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह जिद पर अड़ा था. इसके बाद पुलिसवालों ने युवक को पैसे का लालच देते हुए रेलिंग के सहारे बाहर आने को कहा. इस दौरान स्टेशन मास्टर मिर्जापुर ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो की OHE लाइन से इलेक्ट्रिसिटी काट दी. 8 मिनट डाउन की ट्रेन प्रभावित रही. युवक को सही सलामत उतार लिया गया. साथ में मौजूद समोद ने जीआरपी को बताया कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इसको महाकुंभ स्नान कराने ले जाया गया था. वहां से लौट रहा था. इस दौरान यह ओवर ब्रिज पर चढ़ गया.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी रामदवर ने बताया कि एक अर्ध विक्षिप्त युवक ओवरब्रिज के बाहरी हिस्से में चढ़ गया था. उसे पैसे की लालच देकर उतार लिया गया. युवक महाकुंभ से स्नान कर अपने परिजनों के साथ सीतामढ़ी जा रहा था. उनके साथ परिजन ने बताया कि वह अर्धविक्षिप्त है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.