बॉलीवुड और OTT एक्ट्रेस सपना गोयल उर्फ सप्पू अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सहारनपुर के शख्स के खिलाफ मुंबई में एक FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने जगदीप नाम के शख्स पर AI की मदद से अश्लील फोटो बनाने और वायरल करने का आरोप लगाया था. अब सपना ने जिस शख्स पर ये आरोप लगाए थे. वह इन आरोपों से तंग आकर पुलिस से शिकायत करने पहुंच गए.

एक्ट्रेस सपना ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले जगदीप सिंह पर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने का आरोप लगाया था, जिनके खिलाफ अब वह अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से शिकायत की और कहा कि वह इन आरोपों से तंग आ गए हैं. जगदीप ने इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. जगदीप ने कहा कि मैंने सपना की वहीं फोटो लोगों को दिखाईं, जो पहले से ही कई वेबसाइट पर मौजूद थीं.

सपना पर्सनली टारगेट कर रहीं
जगदीप ने आगे कहा कि सपना के एक APP को गूगल ने सेक्सुअल कंटेंट के आरोप में बंद कर रखा है. सपना भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर एक नेरेटिव फैला रही थीं. भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते मैं सपना के आरोपों पर लोगों को सच बता रहा था, लेकिन सपना अब मुझे पर्सनली टारगेट कर रही हैं और मुझे बदनाम किया है, जिससे मेरे परिवार पर इसका गलत असर पड़ रहा है. इससे मेरी बेटियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है.

आत्मदाह करने की कही बात
जगदीप ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्याय न मिलने पर अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे न्याय दें. अगर मैं आरोपी हूं तो मुझे सजा मिले. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा. उन्होंने ये कहा कि जिन भाजपा नेताओं की वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है. वो मुझे चार महीने से गुमराह कर रहे है.