भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके के सुभाष कॉलोनी में कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने पत्थरबाजी की, जिससे दुकानों को नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने  युवको को फटकार लगाते हुए वहां से जाने को कहा। बाद में आये बदमाशो ने दुकान मालिक और उसके बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। 
पुलिस के अनुसार -1 पानी की टंकी के सामने सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में रहने वाले फरियादी मदन मोहन शर्मा पिता स्व. गंगा प्रसाद शर्मा (66) ने अपने बेटों  राकेश शर्मा, शमी शर्मा और शैलेन्द्र सिंह के साथ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उनके घर के नीचे बनी दुकानों को किराये पर दे रखा है। एक दुकान टीवी मैकेनिक शैलेन्द्र सिंह और दूसरी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान मुकेश साहू के पास है। बीती शाम करीब 6 बजे दुकानों के सामने आरोपी आरिफ और उसके साथी आपस में झगडा कर रहे थे। विवाद के दौरान उन्होंने पत्थर फेंकना शुरु कर दिये। उनकी दुकान में पत्थर लगने के कारण मुकेश और उनके बेटे राकेश ने उन्हें समझाइश देते हुए वहां से जाने को कहा। इस पर आरोपी अमन बटु और आरिफ ने उनके साथ गाली गलौच करनी शुरु कर दी। बाद में उस समय तो आरोपी वहॉ से चले गये लेकिन थोड़ी देर बाद आरिफ, अमन बटु अपने साथियो के साथ वापस उनकी दुकान के सामने आये और उन्हें गालिया देने लगे। मना करने पर आरिफ और अमन बटु ने अपने पास रखी तलवार निकालकर उन पर वार किया। तलवार के वार से उनके हाथ की उंगलियां कट गयी। मुकेश को बचाने के लिये मेरे उनके बेटे के राकेश और शमी बीच में आये तो आरोपियो ने उन पर भी तलवार से वार किया जिससे शमी को सिर, हाथ और राकेश शर्मा को हाथ में चोट आयी है। विवाद बढ़ता देख दुकानदार शैलेन्द्र और मुकेश लोधी ने जैसै तैसै बीच में आकर उन्हें बचाया। इसके बाद बदमाश उन्हें जान से खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में मुकेश अपने दोनों के साथ थाने पहुंचें। पुलिस ने घायलो का हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने के साथ ही मेडिकल कराया। बाद में फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। हथियार लहराते हुए बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। थाना पुलिस का कहना है, कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।