खण्डवा जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खंडवा के शासकीय जिला अस्पताल ने एक प्रसूता महिला को बिना प्रसूति के ही डिस्चार्ज कर दिया, नतीजा यह निकला कि प्रसूता महिला ने खण्डवा से 60 किलोमीटर दूर खालवा में जाकर बस स्टैंड पर मृत बच्चे को जन्म दिया। 
बतायबजा रहा है कि खालवा में एंबुलेंस के अभाव में खालवा  बस स्टैंड पर  महिला की डिलीवरी हुई है। महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि अगर महिला के पेट मे बच्चा मृत था तो क्यों नही जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसको रिमूव किया। खंडवा जिले के खालवा तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड पर जिला चिकित्सालय खंडवा मैं गर्भवती महिला 2 दिन से भर्ती रहने के बाद बुधवार शाम खालवा बस स्टैंड पहुंची जहां पर उसने मृत बच्चों को जन्म दिया वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया 1 घंटे से 108 को फोन लगा रहे थे पर यहां 108 की हमें सुविधा नहीं मिल पाई नाही जिला चिकित्सालय में हमारा किसी प्रकार से कोई उपचार किया गया। वहीं  निजी संस्था की एंबुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 108 एंबुलेंस  की जांच होना चाहिए और जिला अस्पताल की भी लापरवाही की जांच होना चाहिए।