आकस्मिक परिस्थितियों के उपचार की आधुनिकतम व्यवस्था 
कार्यक्रम स्थल, अतिथियों के रुकने के स्थानों सहित पूरे शहर में तैनात रहेंगी एम्बुलेंस और चिकित्सा दल


भोपाल, भोपाल में 24 व 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर चिकित्सा व्यवस्थाएं की गईं है। समिट में आए अतिथियों के लिए प्रत्येक बिंदु पर समीक्षा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अत्याधुनिक चिकित्सा इकाई बनाई जा रही है। यहां पर आईसीयू बेड्स, कार्डिएक डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन, ईसीजी, मल्टीपेरा मॉनिटर, बीपी एंड ब्लड ग्लूकोज सहित तमाम आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम स्थल व टेंट सिटी में पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक चिकित्सा स्थितियों में उपचार के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों का दल तैनात रहेगा। शासकीय और निजी चिकित्सा संस्था स्तर पर भी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। 
 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री , अधिकारीगण, मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि , उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय कर एयरपोर्ट, होटल्स एवं कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक दल, चिकित्सा उपकरणों सहित एम्बुलेंसेज मौजूद रहेंगी। 
 स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित निजी क्षेत्र से अपोलो सेज हॉस्पिटल, सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बंसल अस्पताल, एल एन मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, नोबेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नर्मदा ट्रॉमा सेंटर, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, पीपल्स मेडिकल कॉलेज, कैरियर एवं हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इत्यादि की टीम 23 से 25 फरवरी के बीच चिकित्सा सेवाओं के लिए तैनात रहेंगी। एयरपोर्ट, होटल्स, टेंट सिटी एवं कार्यक्रम स्थल को आकस्मिक चिकित्सा के लिए विभिन्न अस्पतालों के साथ टैग किया गया है। जिनके कंटेंजेसी हॉस्पिटल निकटस्थ निजी अस्पताल व फिनिटिव अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और हमीदिया अस्पताल होंगे। 
 समिट के दौरान 23 से 26 फरवरी के बीच पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सर्विसेज आकस्मिक स्थिति के लिए एयर एम्बुलेंस तैयार रखेंगी। भोपाल जिले में संचालित सभी 108 एम्बुलेंस तथा उनके उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित की गई है। आवश्यक होने पर अन्य जिलों की 108 एम्बुलेंस भी स्टैंडबाय मोड पर तैयार रहेंगी। 
  निजी एवं शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ की उपलब्धता, आकस्मिक स्थिति हेतु पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था, ऑपरेशन थिएटर, विभिन्न समूह के रक्त की व्यवस्था, जीवन रक्षक उपकरणों, औषधियां,ऑक्सीजन,वेंटीलेटर, एचएफएनसी, सीपेप, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।  
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को हाई अलर्ट मोड रखा गया है। अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, उपकरण, एम्बुलेंस, ऑपरेशन थिएटर, वेंटिलेटर, एचएफएनसी, सीपेप, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। सभी व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु  नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल व होटल्स के अलावा पार्किंग स्थलों व रास्ते के मुख्य चौराहों पर भी एंबुलेंस तैयार रहेंगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आवश्यकता होने पर 1 से 4 मिनट में आकस्मिक सेवा एवं एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।