इरफान पठान ने अफगानिस्तान की जीत पर किया डांस
इरफान पठान का डांस भूले तो नहीं. वही जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत के बाद किया था. और, अगर भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, इरफान पठान ने अपनी डांस का अब एक और वीडियो शेयर कर दिया है. इस बार भी डांस अफगानिस्तान की जीत पर ही हुआ है. फर्क सिर्फ इतना है कि अफगानिस्तान से हारने वाली टीम इस बार पाकिस्तान नहीं इंग्लैंड है. उधर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया और इधर इरफान पठान ने अपने डांस का वीडियो पोस्ट किया. हालांकि, उनके किए डांस पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी राशिद खान ने आपत्ति जताई है.
इरफान पठान के डांस पर राशिद ने क्यों जताई आपत्ति?
राशिद खान को आपत्ति इस बात पर है कि इरफान पठान ने उनके बगैर ही डांस किया. उन्होंने इंग्लैंड पर अपनी टीम की जीत के बाद इरफान पठान के डांस वाले वीडियो को देखा और कमेंट किया कि- भाईजान मेरे बगैर डांस. इसके बाद उन्होंने इरफान का लगातार सपोर्ट करते रहने के लिए शुक्रिया अदा किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 8 रन से हराया
अफगानिस्तान ने 26 फरवरी की शाम इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले मुकाबले को 8 रन से जीता. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए इब्राहिम जादरान की खेली 177 रन की बड़ी पारी की बदौलत 50 ओवर में 325 रन बनाए. जवाब में 326 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए भी जो रूट ने 2083 दिन के इंतजार को खत्म करते हुए शतक जड़ा. मगर लक्ष्य फिर भी 8 रन दूर रह गया. इंग्लैंड की टीम ऑलआउट होकर 317 रन ही बना सकी.
WC 2023 में AFG से हारा था PAK, इरफान-राशिद ने साथ में किया था डांस
अफगानिस्तान और इंग्लैंड की वनडे में ये चौथी भिड़ंत थी. इस मुकाबले के बाद अब दोनों टीमों के बीच का वनडे रिकॉर्ड 2-2 का है. अफगानिस्तान ने इससे पहले इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में ही हराया था. मतलब ICC टूर्नामेंट में अब अफगानिस्तान इंग्लैंड को 2 बार हरा चुका है.
भारतीय जमीन पर हुए उसी ICC इवेंट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को भी 8 विकेट से रौंदा था, जिसके बाद इरफान पठान, अफगान टीम के खिलाड़ियों के साथ, जिसमें राशिद खान भी शामिल थे, मैदान पर ही डांस करते दिखे थे.
राशिद खान ने इस बार के डांस वीडियो पर इसीलिए आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे बगैर डांस, क्योंकि पिछली बार ऐसे सिचुएशन में दोनों साथ नाचे थे. हालांकि, तब इरफान और राशिद एक ही समय, एक जगह पर मौजूद थे. जबकि इस बार इरफान अफगानिस्तान का मैच ग्राउंड से नहीं टीवी पर देख रहे थे.