10 दिसम्बर को चलाया जायेगा महा पल्स पोलियों अभियान
मैहर । मध्यप्रदेश में 10 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बीमारी से दूर रखना है। इस अभियान के चलते प्रदेश के 5 साल के करीबन 30 लाख बच्चों को मुफ्त पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
पल्स पोलियो अभियान के तहत मैहर जिले में 10,11,12 दिसंबर को 0- 5 वर्ष के बच्चों को 965 बूथ में 2018 कर्मचारियों के माध्यम से 111942 बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है
10 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता के लिए मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने परिजनों से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है . इस अवसर पर पल्स पोलियो के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि 5 साल तक की उम्र के बच्चों के परिजन 10 दिसंबर को पोलियो बूथ पर पहुंचकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवाए।