कानपुर| आईआईटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों का प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा दबदबा रहा है। प्लेसमेंट के पिछले तीन सालों के रिकार्ड के अनुसार, मैकेनिकल बैक ग्राउंड के छात्रों ने सर्वाधिक नौकरी हासिल की है। वहीं, मार्केटिंग और एनालिटिक्स प्रोफाइल भी छात्रों की पहली पसंद रहा है। आईआईटी कानपुर में मैनेजमेंट विभाग संचालित किया जा रहा है। कैट के स्कोर के आधार पर संस्थान में एमबीए में प्रवेश मिलता है। पिछले तीन सालों के प्लेसमेंट रिकार्ड के अनुसार मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने सर्वाधिक प्लेसमेंट हासिल किया है। एमबीए विभाग के 2024 के प्लेसमेंट के आंकड़ों के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 35 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के 22 फीसदी, आईटी-सीएस इंजीनियरिंग के 16 फीसदी और अन्य ब्रांचों के 27 फीसदी छात्रों को इस साल नौकरी मिली है।