नोएडा में गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक के कारण सड़कों पर लगा जाम
चौसाना| खेड़की तिराहे पर रविवार को गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक के फंस जाने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन हो रही यातायात समस्याओं से परेशान लोगों ने खुद ही पहल करते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। लोगों ने ट्रक को सही दिशा में लगाने और फंसे हुए वाहनों को निकालने में मदद की। काफी मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया जा सका। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।