12 घंटे बाद पचोर बस स्टैंड पर मिली
पुलिस व परिजन रात भर होते रहे परेशान जगह-जगह की तलाश

पचोर । टोल प्लाजा उदनखेड़ी पर चाय की दुकान चलाने वाले चन्दर सिंह राजपूत की ढाई वर्षी बालिका सृष्टि गुरुवार शाम 6:20 बजे टोल प्लाजा से गायब हो गई थी परिजनों ने इधर-उधर तलाश करने के बाद जब लड़की कहीं नहीं मिली तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने  धारा 363 में मामला दर्ज कर सक्रियता दिखाते हुए रात भर कई लोगों से पूछताछ की वही टोल प्लाजा पचोर बस स्टैंड सहित कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले शुक्रवार सुबह बालिका पचोर बस स्टैंड से मिली
बलिका के पिता चन्दर सिंह राजपूत ने बताया कि हमारी टोल प्लाजा पर दो साल से चाय की दुकान है बच्चे यहीं पर रहते हैं  सृष्टि शाम को टोल प्लाजा पर लगे हुए कांटे पर खेल रही थी उसके बाद हमारी दुकान पर आ गई वहीं से  करीब की दुकान पर गई थी  कुछ देर बाद दिखाई नहीं दी उसके बाद हमने उसे इधर-उधर तलाशना शुरू किया

बालिका को मेडिकल के लिए राजगढ़ भेजा गया पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में अब पुलिस मामले में छानबीन कर रही है आखिर लड़की को कौन लेकर गया था लड़की के गायब होने के पीछे क्या वजह रही इन सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है ।
 

न्यूज़ सोर्स : vijay news