शासकीय प्राथमिक शाला नकतरा
            (23130203502)

मैहर । शैक्षणिक क्षमता को विकसित कर भारतवर्ष को विश्व रूप बनाने की श्रृंखला में मध्य प्रदेश सरकार का अनुपम प्रयास है उसी के परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है उसी के अंतर्गत  1अप्रैल 2024 को शा. प्राथमिक शाला नकतरा में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रवेशोत्सव
         राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है जिसमे कक्षा एक में बच्चो का प्रवेश करना नवीन कक्षा में कक्षोंन्नत करना है। जिसके तहत प्राथमिक शाला नकतरा में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमे विद्यालय के बच्चो को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने की प्रेरणा दी गई साथ ही बालसभा के माध्यम से रोचक कहानियां गीत बच्चो ने प्रस्तुत किए!तत्पश्चात बच्चों में चॉकलेट और प्रसाद वितरण किया गया!इस अवसर पर अभिभावकों के साथ साथ बिद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजबहादुर सिंह जी, शिक्षक अशोक तिवारी जी, मनीषा सिंह जी, बृजेश बढ़ोलिया जी उपस्थित रहे!