मैहर ।  6 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मैहर जिले के ग्राम सोनवारी, अमरपाटन के ग्राम धोबहट में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मैहर रानी बाटड, सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, लायजनिंग आत्मप्रकाश चतुर्वेदी सहित अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
   स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान 26 अपै्रल को किया जायेगा। सभी मतदाता मतदान करें। यही एक सच्चे मतदाता की पहचान है। सभी मतदाता संकल्प लें कि बिना किसी प्रलोभन में आये 26 अप्रैल को नैतिक मतदान में सहभागी बनेंगे। बिना किसी भय के मतदान करें। एसडीएम आरती यादव ने कहा कि मतदान पूरे देश में जाति, धर्म, संप्रदाय सबसे हटकर एक साथ, एक जैसा, एक समान होकर सभी को वोट देने का अधिकार प्रदान करता है। सभी अपने घर, परिवार, मोहल्ले के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। एसडीएम डॉ आरती सिंह ने भी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बनाये जाने का संकल्प लिया। इसके पूर्व एसडीएम आरती यादव ने साईकिल रैली निकाल कर प्रेक्षक का अनोखे अंदाज मे स्वागत कर स्वीप गतिविधि के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
    इसी प्रकार स्वीप प्रोग्राम के तहत लो-वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्र सोनवारी में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजना जैन ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदान करने के लिये जागरुक किया। इस अवसर पर सहायक नोडल स्वीप सौरभ सिंह, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी, सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा स्थानीय शिक्षक एवं मतदाता उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : जिला जनसंपर्क